Showing posts with label suchitra gudekar. Show all posts
Showing posts with label suchitra gudekar. Show all posts

The Dowry Case: Tehkikaat Episode 27, 28 & 29

The Mehta family's daughter-in-law Anjali has died. Some people in the family say that it is suicide and some people say that it is murder. Anjali's husband says that she cannot commit suicide and she feels that Anjali is alive.

Sam is called to investigate. Sam and Gopi try to understand the whole story but in the meantime, strange incidents happen with Sunil. He gets calls in which Anjali says that she wants to tell him who murdered her.

Sunil goes to meet her where she sees Anjali's soul but she does not come in front of him and leaves a place writing that she should have come alone. After this, Anjali's soul once again comes in front of the whole family.

मेहता परिवार की बहू अंजली की मौत हो गई है। परिवार मे कुछ लोगों का कहना है की ये आत्महत्या है और कुछ लोगों का कहना है की ये मर्डर है। अंजली के पति का कहना है की वो आत्महत्या नहीं कर सकती और उसे लगता है की अंजली जिंदा है।

सैम को तहकीकात के लिए बुलाया जाता है। सैम और गोपी पूरी कहानी को समझने की कोशिश करते हैं मगर उसी बीच सुनील के साथ अजीबोगरीब वारदातें होने लगती हैं। उसको फोन आते हैं जिनमे अंजली बोलती है की वो उसको बताना चाहती है की उसकी हत्या किसने की है।

सुनील उससे मिलने जाता है जहां उसको अंजली की आत्मा दिखाई देती है मगर वो उसके सामने नहीं आती और एक जगह लिख कर छोड़ देती है की उसको अकेले आना चाहिए था। इसके बाद अंजली की आत्मा एक बार फिर से पूरे परिवार के सामने आती है।

Starring:



READ MORE

Byomkesh Bakshi Episode 30: Saahi ka kanta (The Quills of the Porcupine, साही का कांटा, Shojarur Kanta, শজারুর কাঁটা)

Story and Plot (1967)

Two murder cases are reported in a park in the city. Both of these murders killers used thorn of a porcupine and both of the victims are from a lower class, such as beggars or some very poor man.

Meanwhile, Deepa is married to Debashish. Debashish has a big business and he alone owns all of his business and property. There is no one ahead or back to him. Deepa is not happy with this marriage and on the wedding day, she speaks to Debashish that she loves someone else, so keep Debashish away from her.

Apart from this, Deepa also keeps getting calls from her lover who tells her that he will soon separate her from Debashish. During to all this, Debashish is also attacked one day but he survives because the attacker poke a fork of the porcupine at his hearth, but in the examination of the doctor it is found that Debashish's heart is not on the left side but on the right side, due to which he survived.

शहर के एक पार्क एक के बाद एक 2 ख़ून होते हैं. ये दोनो ख़ून मारने वाले के दिल में साही का काँटा चुभा कर किए गए हैं और मारने वाले दोनो ही लोग निचले स्तर से हैं जैसे की भिखारी या फिर और कोई बहुत ग़रीब आदमी.

इसी बीच दीपा की शादी देबाशीष से होती है. देबाशीष का एक बड़ा कारोबार है और वो ही अकेला के इन सबका मालिक है. उसके आगे या पीछे कोई भी नहीं है. दीपा इस शादी से ख़ुश नहीं है और शादी वाले दिन ही वो देबाशीषको बोल देती है की वो किसी और को प्यार करती है इसलिए देबाशीष उससे दूरी बना के रखे.

इसके अलावा दीपा को उसके प्रेमी के फ़ोन भी आते रहते हैं जो उसको बोलता है की वो जल्दी ही उसको देबाशीष से अलग कर देगा.इन्हीं सब के चलते एक दिन देबाशीष पर भी हमला होता है मगर वो बच जाता है क्यूँकि की हमलवार ने उसके दिल में साही का काँटा भोंकने का प्रयास तो किया था मगर डॉक्टर की जाँच में ये पता चलता है की देबाशीष का दिल बाईं ओर ना होकर दाईं ओर है जिसकी वजह से वो बच गया.





READ MORE