Showing posts with label quicksand. Show all posts
Showing posts with label quicksand. Show all posts

Byomkesh Bakshi Episode 6: Ret ka Daldal (रेत का दलदल, Quicksand, Chorabali, চোরাবালি, 1936)


Story and Plot (North Bengal 1936)
Byomkesh comes to meet zamindar Himanshu with his friend Tridivendra Narayan. Tridivendra tells that Himanshu is a brilliant hunter who can even shoot on the basis of sound only.

After reaching Himanshu's home his diwan Kaaligati Bhattacharya tells Himanshu that his daughter's tutor Master Harinath is missing along with old ledger journals and 6000 rupees. according to Himanshu Harinath met with him first time just on the road when he was looking for a job. he was a BSc graduate. Himanshu somehow got convinced with him and appointed him as his daughter's teacher and allotted a room behind his bungalow.

Now himanshu seeks byomkesh to help finding master ji.

ब्योमकेश अपने दोस्त त्रिदीवेन्द्र नारायण के साथ जमींदार हिमांशु रॉय से मिलने आया है। त्रिदीवेन्द्रबताते हैं की त्रिदीवेन्द्र एक बहुत अच्छे शिकारी हैं जो की शब्दभेदी निशान भी मार सकते हैं। मतलब की वो आँखों पर पट्टी बांध कर सिर्फ आवाज सुनकर भी बिल्कुल सही निशाना लगा कर अपने शिकार को गोली मार सकते हैं।

तीनों लोग हिमांशु रॉय के घर पर बैठे बाते कर ही रहे होते हैं की तभी हिमांशु की जमींदारी की देखभाल करने वाले दीवान कालीगति भट्टाचार्य आते हैं और बताते हैं की मास्टर जी 6000 रुपये और पुराने बहीखाते लेकर फरार हो गए हैं।

हिमांशु बताते हैं की मास्टर हरीनाथ एक दिन अचानक उनको रास्ते मे मिले थे। वो BSc पास थे मगर उसने पास कोई नौकरी नहीं थी इसलिए हिमांशु ने उनको अपने घर रख लिया और अब वो हिमांशु की बेटी को पढ़ाने का काम करते थे।

वो बंगले के पीछे एक कमरे मे रहते थे और वहीं एक अलमारी मे पुराने बहीखातों की किताबें रखी थी।

हिमांशु ब्योमकेश से कहता है की वो पता लगाने मे उनकी सहायता करे की मास्टर जी अचानक कहाँ गायब हो गए।




READ MORE